विश्व पर्यावरण सप्ताह के समापन पर डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर मे वृक्षारोपण

 

रिपोर्ट अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

रामकोट-सीतापुर। डालमिया भारत सुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकाई जवाहरपुर मे सीएसआर टीम व मानव संसाधन विभाग टीम के संयुक्त प्रयास से विश्व पर्यावरण सप्ताह के समापन के अवसर पर डालमिया चीनी मिल के आवासीय परिसर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डालमिया भारत सुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकाई जवाहरपुर के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि हम सब के यूनिट हेड टी एन सिंह व विभागाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, आशीष बंसल सुधीर वर्मा, आदि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने परिवार के साथ वृक्षारोपण किया। यूनिट हेड ने विश्व मे पर्यावरण मे होते बदलाव और वृक्षारोपण से होने वाले फायदे के बारे मे सभी को अवगत कराया तथा लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आवासीय परिसर के सभी परिवारों ने व नन्हे-मुन्ने बच्चो ने भी रूचि दिखाते हुए पेड़ो का रोपड़ किया। डालमिया फाउंडेशन के द्वारा 101 पेड़ रोपित किए गए जिसमें मुख्यता पेड़ आम, अमरूद, आंवला, आदि फलदार वृक्षों का रोपण कराया गया।

error: Content is protected !!