रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीया नीतू दिनकर जी द्वारा वृक्षारोपण अभियान एवं पर्यावरण और जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है आज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई जगहों जैसे सरसा खुर्द ग्रामपंचायत तालाब के किनारे,गुलरहिया चहापुर सम्पर्क मार्ग के पास,कुंवर शंकर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकलिया एवं ग्राम पंचायत चतुराबेहड के प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें जनपद सीतापुर के तेजभान सिंह यादव समाजसेवी जिला महासचिव जी और संगठन के प्रत्येक सदस्यों एवं पदाधिकारीयों ने यह संकल्प लिया कि प्रत्येक वर्ष हमें 151 वृक्षों को लगाना है।

पर्यावरणऔर जनजीवन को बचाना है और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना,उनकी देखरेख करना है।पंकज कुमार गुप्ता समाजसेवी जिला संगठन मंत्री सीतापुर वृक्षारोपण के समय कहा कि हमें यह संकल्प लेना है कि बाजार से खाद्य सामग्री या अन्य वस्तुओं को लाने के लिए कपड़े के थैलों का प्रयोग करना चाहिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना है, पॉलिथीन मानव जाति के साथ अन्य सभी जीव जंतुओं एवं पेड़ पौधों के लिए भी हानिकारक है।वृक्षा रोपण में अमितकुमार राष्ट्रीय सदस्य भारत ने कहा कि इस महामारी में आप लोग सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अवश्य करें ! कोविड 19 कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।जान है ,तो जहान है! हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित! आओ हम सब मिलकर मानवता के लिए वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को शुद्ध बनाएं।वृक्षारोपण कार्यक्रम में विवेक कुमार तहसील महासचिव बिसवां,नरेंद्र कुमार ब्लॉक सदस्य, अंबरीश कुमार ब्लॉक सदस्य, जितेंद्र प्रसाद,अनिल कुमार,श्याम किशोर कश्यप, सचिन गुप्ता ,गजेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।