वीरेंद्र शाक्य के निधन पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री- आलोक शाक्य

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी विकास खंड बेवर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमैहरा निवासी बृजेश शाक्य कोल्ड स्टोरेज के मालिक दीपेंद्र शाक्य (उधोगपति) के बड़े भाई पूर्व प्रधान वीरेंद्र शाक्य भट्टा मालिक का विगत दिनों से इलाज चल रहा था जिनका आज दोपहर समय लगभग 1:00 बजे निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। इसी मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक आलोक शाक्य एवं श्याम ईट उधोग के मलिक धनवेश यादव, प्रधान रामशरन यादव अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे।क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा।

error: Content is protected !!