वृंदावन पधारे उत्तर प्रदेश विधि व न्याय मंत्री को राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा दिया गया ज्ञापन

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार विधि एवम न्याय मंत्री बृजेश पाठक को मंच के राष्ट्रीय सङ्गठन मंत्री डॉ0 मदन मोहन पांण्डेय एडवोकेट के नेतृत्व में त्रिसूत्रीय मांग पत्र 1-अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू हो 2-60 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ता ओं को पेंशन दी जाए 3-बीमा क्लेम व बीमा कवर प्रदान किया जाए की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।मंच के राष्ट्रीय सङ्गठन मंत्री डॉ0 मदन मोहन पांण्डेय ने बताया कि कल सम्पूर्ण भारत वर्ष जहां राष्ट्रीय सँयुक्त अधिवक्ता के पदाधिकारीगण है। एक साथ माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन देंगे ।उसी क्रम में माननीय विधि मंत्री जी को भी ज्ञापन दिया गया है। और ममनिय मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे हर सम्भव अपने स्तर से इन मांगों की निस्तारण का प्रयास होगा। ज्ञापन देने वालों में मंच के सुरेन्द्र गौतम एडवोकेट प्रदेश सचिव,जुगल सक्सेना एडवोकेट प्रदेश महामंत्री,बंटू गौतम एडवोकेट जिला सचिव,कृष्णदेव चौधरी एडवोकेट जिलामहामंत्री युवा,विजय महाजन एडवोकेट जिला सचिव युवा आदि शामिल थे ।

error: Content is protected !!