जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही पद के दावेदार प्रत्याशी हर तरीके के फन की आजमाइश शुरू कर दिया है। किंतु जब एक दूसरे के विरोधी दल एक खेमें में हो और एक साथ सामने आ जाए तो वोटर तो क्या समर्थक भी कुछ सोचने पर विवश हो जातें हैं। बात करते हैं एक वायरल वीडियो की जहां पर एक दिलचस्प पहलू सामने आ रहा है। माहौल है भारतीय संविधान के निर्माता एवं समाज के दलितों, उपेक्षित वर्ग को राह दिखाने वाले बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती का जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर एकजुटता के साथ कार्यक्रम में बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन् कर रहे हैं। इसी माहौल के बीच नगर निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदाताओं को भी रिझाने में कोई कोरी कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत बेलहरा में इन दिनों दलों को लेकर प्रमुख पार्टियों में भाजपा,सपा कांग्रेस या फिर निर्दलीय सभी अपनी मजबूती के दमखम की आजमाइश कर रहे हैं।नगर निकाय के चुनावी अखाड़े में नगर पंचायत बेलहरा का चेयरमैन कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं नगर पंचायत की चाय की होटलों से लेकर गांव की गलियों तक होना शुरू हो गई है। इस समर में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशियो के साथ ही निर्दलीय भी किस्मत आजमा रहे। अब की बार नगर पंचायत बेलहरा में समाजवादी पार्टी का चेयरमैन होगा या भाजपा का या फिर कोई तीसरा नगर पंचायत की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाएगा इस बात की भी चर्चाएं होना शुरू हो गई है।
समाजवादी पार्टी के अयाज खान को प्रतिद्वंदी के तौर पर माना जा रहा है।
बात करें भाजपा की तो लोगों का मानना है। इस वक्त तीन प्रत्याशी लोगों के बीच चर्चा में हैं पहला नाम पिछड़ा वर्ग से आने वाले सुनील सोनी का आता है और दूसरा देवेंद्र मौर्य का और नैनटो सिंह। सुनील सोनी पिछले लगभग 15 सालों से समाज सेवा और लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं। दूसरा चेहरा देवेंद्र मौर्य का है। पहली बार खुद चुनाव लड़कर राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं हालांकि इनके पिताजी ग्राम पंचायत भटवामऊ में ग्राम प्रधान दो का चुनाव एक समय में जीते थे और अब देवेंद्र मौर्य अपनी पहचान बना रहे हैं। कांग्रेस से नसीर खां, निर्दलीय मुस्ताक खां और इस्लाम दावेदारी कर रहे हैं। आखिर नगर पंचायत का ताज किसके सिर सजेगा कौन होगा नगर पंचायत का चेयरमैन। यह चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन भाजपा पार्टी से पद के दावेदार माने जा रहे प्रत्याशी देवेन्द्र मौर्य व समाजवादी पार्टी के अयाज खान को एक साथ डा. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करना किसी के गले नहीं उतर रहा है। आखिर यह कैसी राजनीति है कि वोट की पैंतरेबाजी में सपा व भाजपा पार्टी से दावेदार प्रत्याशी एक घाट पर पानी पीते नजर आ रहे हैं।