जनपद मैनपुरीं थाना क्षेत्र करहल के ग्राम नगला कंश के रहने बाले सुघर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि 15 जनवरी को मेरा भाई अपनी बाईक ठीक करने बुझिया के पुल पर गया था। जब वह शाम के वक्त घर लौट रहा था। तो हमारे ही गांव के रहने बाले राजीव ने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला कर दिया।इतना ही नही वहाँ उन लोगो ने फायर भी किये जिसमे से एक गोली मेरे भाई के पैर में लगी है। बुरी तरह से घायल भाई का इलाज़ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। उसका व उसके परिजनों का आरोप है। कि पहले से चली आ रही रंजिस के चलते विरोधियो ने मेरे भाई का यह हाल किया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हालाँकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 307, 323, 504 जैसी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।