घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के विकास खंड पौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शनिचरा बाजार में शनिवार को मनरेगा की सोशल ऑडिट टीम के सत्यापन में भारी वित्तीय अनियमितता सामने देखने को मिली है।शनिवार को खलीलाबाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र त्रिपाठी ने टीम के साथ मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों के सत्यापन में ग्राम सभा शनिचरा बाजार में लाखों रुपया वित्तीय अनियमिता देखने को मिली । विदित हो
की ग्राम सभा शनिचरा बाजार में 2023– 24 में मनरेगा के तहत 7 पक्के व 19 कच्चे परियोजनाओं पर कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के प्रांगण में ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक कर मनरेगा में हुए विकास कार्यों का सत्यापन किया। इसमें पाया कि कुल कच्चे पक्के 26 परियोजनाओं पर काम कराया गया है तीन परियोजनाओं पर बगैर कार्य कराये ही लाखों रुपए का भुगतान निकाल लिया गया है शेष दो परियोजनाओं पर कराए गए काम अधूरे पाए गये। और किसी भी परियोजना पर साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। साथ ही 13हजार लोगों को 90 दिन का रोजगार सबसे अधिक दिया गया है। टीम के सत्यापन में कच्चे कार्य में पोखरे कार्य में संतोषजनक कार्य नहीं मिला। ग्रामवासिनी कमरू निशा ने बताया कि जॉब कार्ड है लेकिन काम नहीं मिला है। छोटे लाल के खेत से दुर्गेश के खेत तक इंटरलॉकिंग का साइड वेस गिरा हुआ पाया गया।टीम के सत्यापन में ग्राम सभा में कच्चे पक्के परियोजनाओं तथा पीएमआवास की मजदूरी मिला कर कुल 45 लाख रुपये ब्यय क्या हुआ पाया गया। उक्त अनियमिता के खिलाफ टीम ने शासन को रिकवरी की रिपोर्ट भेजी है। कुछ परियोजनाओं पर बिना काम कराए लाखों का भुगतान ले लिया गया है।टीम ने उक्त परियोजनाओ पर खर्च की गई रकम की वसूली हेतु रिपोर्ट शासन को भेजी है।बैठक से सचिव, पंचायत सहायक के अतिरिक्त तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।