रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
विकासखंड चौमुंहा के अंतर्गत आने वाले गांव सहार में बुधवार को ग्राम पंचायत के नवनिर्मित प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी ने अपने 11 सदस्यों के साथ शपथ ली । जिसमें तीन वार्डो को खाली रखा गया है। सहार ग्राम पंचायत को नवनिर्मित ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी और ग्राम पंचायत सदस्यों का जूनियर हाईस्कूल पाठशाला के प्रांगण मै शपथ समारोह सम्पन्न हुआ । ग्रहण समारोह में के बारे में ग्राम पंचायत सदस्य खेमचंद शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सहार में जो आज शपथ ली गयी है वो जूनियर हाई स्कूल पाठशाला में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण संपन्न हुई है जब मौके पर देखा गया तो ऐसा नहीं मिला।इस मौके पर सहार के ग्राम पंचायत अधिकारी जोगेंद्र सिंह बघेल आदि मौजूद रहे ।