शराब के लिए पैसे न देने पर मां की फावड़े से काटकर की हत्या

सीतापुर संदेश महल
शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने अपनी मां की फावड़े से काटकर हत्या कर फरार हो गया।
चीख-पुकार सुनकर अन्य घर वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। महिला का लहूलुहान हालत में शव पड़ा था। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश में टीमें बना दी हैं। दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूर्णागिरि का है। यहां 55 वर्षीय ऊषा देवी अपने बड़े बेटे विपिन और बहू के साथ रहती थीं। उनका छोटा बेटा कपिल अवस्थी शराब का आदी था। वह पास में ही दूसरे मकान में रहता था। गुरुवार की दोपहर को ऊषा देवी बड़े बेटे विपिन के घर से छोटे बेटे कपिल के घर गईं थी।
वहां कपिल ने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे, जिसे मां ने देने से मना कर दिया। इसके बाद कपिल अपनी मां से लड़ने लगा। उनसे जबरन रुपए की डिमांड करने लगा। कहा, रुपए दीजिए नहीं तो अच्छा नहीं होगा। मां ने कहा, तुम्हें एक फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी।
मां की बात सुनकर कपिल फावड़ा लेकर आ गया। उसने अपनी मां पर लगातार वार करना शुरू कर दिया। मौके पर ही कपिल की मां की मौत हो गई। जब तक घर वाले और आसपास के लोग पहुंचते, तब तक आरोपी भाग निकला।अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार और सीओ सिटी अमन सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों और आसपास से लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।
आरोपी की भाभी सुधा ने बताया उसका देवर शराब के नशे का आदी था, जिसके चलते दोनों के परिवार अलग-अलग रहते थे। सुधा ने बताया कि वह अपने पति और अपनी सास के साथ घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर स्थित मकान में रहती थीं, जबकि देवर अकेले मकान में रहता था।देवरा काफी झगड़ालू था,इसलिए मां उसके पास नहीं रुकती थी। हम लोग भी मां को आने नहीं देते थे। दोपहर को चोरी से मां अपने छोटे बेटे के पास आ गईं। हम लोगों ने काफी तलाश किया और इधर मकान की तरफ आ रहे थे, तभी सूचना मिली कि तुम्हारी सास को देवर ने मार दिया है। सुधा ने बताया कि वह जब घटनास्थल पर पहुंची तो मां के दोनों हाथ बंधे हुए थे और गर्दन पर फावड़ा लगा था।
एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया महिला की हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर मौजूद साक्ष्य और वारदात में प्रयुक्त फावड़े को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!