रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे 02 मिनट का मौन धारण पूरे जनपद में किया जायेगा। मौन धारण के दौरान अन्य काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी जायेगी। सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाए जायेंगे और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाये जायेंगे। जनपदवासी सायरन का सिग्नल सुनकर सभी व्यक्ति खड़े होकर मौन धारण करेंगे। शहीद दिवस को मनाते समय कोविड-19 का कड़ाई से पालन किया जायेगा।