रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
1947 में हुए स्वतंत्रता-संग्राम में सेनानी शहीद हुए थे। मेला उनकी यादगार में प्रतिवर्ष लगता है। मेले का आज छठवां दिन है जिसमें काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया और इसी के साथ साथ जी एस एम कॉलेज ऑफ एडवांस एजुकेशन के छात्र- छात्रों द्वारा देश भक्ति,मनोहरी, फिल्मी गानों पर ड्रांस व नाटक अन्य प्रोग्राम किए गए।
जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनीति भाटिया,जीएसएम कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य सभी जअतिथियों द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण और दी प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें जीएसएम कॉलेज की छात्रों द्वारा मां सरस्वती बंदना का गुणगान प्रस्तुत किया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी के उपरांत B.Ed सेकेंडरी के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति प्रोग्राम किए और कई अलग अलग तरीके की झांकियां दिखाई जिसमें देखने वाले सभी श्रोता झूम उठे, इसी कार्यक्रम में शिवा और फारूखी ने “आई लव माई इंडिया ” गाने पर जबरदस्त डांस किया और छात्रों के द्वारा दिल है हिंदुस्तानी और एक अलग झांकी देखने का नजारा ही अलग था। जिसका नाम “खूब लड़ी मर्दानी वो झांसी वाली रानी” इस कार्यक्रम पर कुछ अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसमें मेले के श्रोता चकित व मनमोहित हो गए।
झांसी की रानी का इतिहास ही निराला है और वह महिला अंग्रेजों की लड़ाई में अपना घोड़ा महल से खुदा दिया था।महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी के नाम से जाना जाता है जिन्होंने अंग्रेजों से काफी युद्ध किया और एक दिन सफलता हासिल की इसीलिए हम उनको स्वतंत्रता सेनानी और वीर शहीदों में याद करते हैं।इस अवसर पर चेयरमैन सुनीति भाटिया, चेयरमैन प्रतिनिधि,थाना प्रभारी वेबर जसवीर सिंह सिरोही, इंस्पेक्टर एस आर गौतम, थाना प्रभारी भोगांव पहुप सिंह,कमेटी अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक और जीएसएम कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।