शातिर चोर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक  आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के क्रम में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चोकिंग के दौरान थाना महमूदाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/2021 धारा 380 भादवि में प्रकाश में आये जिन्हें अकबापुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को रूसहन पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 अदद तमन्चा मय 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/2021 धारा 25(1-बी) आर्मस एक्ट का पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त अभिमन्यु शुक्ला थाना सदरपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत किये जा चुके है ।बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं 339/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया है।

नाम पता अभियुक्त

1. अभिमन्यु शुक्ला पुत्र रामकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम गद्दीपुर मजरा अकबापुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
2. रहीम पुत्र अजीमुल्ला निवासी ग्राम गद्दीपुर मजरा अकबापुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर

अनावरित/ पंजीकृत अभियोग –

1. मु0अ0सं0 336/2021 धारा 380 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर ।
2. मु0अ0सं0 270/2021 धारा 25(1-बी) आर्मस एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर ।

बरामदगीः- 01 अदद तमन्चा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व  2200/-रूपये नगद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उपनिरीक्षक श्री सैय्याद हुसैन खां
2. आरक्षी समरजीत मौर्या
3.आरक्षी अरविन्द रवि

आपराधिक इतिहास अभिमन्यु शुक्ला उपरोक्त

1.मु0अ0सं0 99/15 धारा 379 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर ।
2.मु0अ0सं0 101/2015 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर ।
3. मु0अ0सं0 185/2015 धारा 392 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर ।
4. मु0अ0सं0 223/2015 धारा 379 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर ।
5. मु0अ0सं0 226/15 धारा 379 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर ।
6.मु0अ0सं0 167/2015 धारा 392/411 भादवि थाना थानगांव सीतापुर ।
7.मु0अ0सं0 179/2015 धारा 394 भादवि थाना थानगांव सीतापुर ।
8.मु0अ0सं0 300/15 धारा 392 भादवि थाना विसंवा सीतापुर ।
9.मु0अ0सं0 342/2015 धारा 394 भादवि थाना विसंवा सीतापुर ।
10.मु0अ0सं0 208/2016 धारा 2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना थानगांव सीतापुर ।
11.मु0अ0सं0 336/2021 धारा 380 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर ।
12.मु0अ0सं0 270/2021 धारा 25(1-बी) आर्मस एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर ।

error: Content is protected !!