शादी का झांसा देकर युवती का करता रहा शारीरिक शोषण

रामप्रकाश गौतम
टूंडला संदेश महल समाचार

शादी का झांसा देकर युवक ने एक गांव की युवती का दो साल तक यौन शोषण करता रहा।बाद शादी से इन्कार करने पर युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव उसायनी निवासी युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए। युवक ने युवती को शादी का आश्वासन दिया। इसके बाद आरोपी युवती को शहर ले गया और उसे पत्नी बनाकर रखा। प्रेमी से युवती शादी की जिद की तो उसने इन्कार कर दिया। फिर पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। चौकी प्रभारी सुधीर यादव ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका में सहमति नहीं बनने पर मुकदमा लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!