शादी की इंकार करने पर पिता की हत्या आरोपी भेजे गए जेल

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के गांव छाछा निवासी प्रमोद कुमार की हत्या पुत्री की शादी से इनकार करने की से कर दी गई थी।
पुुलिस ने मुख्य आरोपी व सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने प्रेसवार्ता कर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए हत्याकांड का खुलासा किया।
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के गांव छाछा निवासी प्रमोद कुमार 52 वर्षीय सात जुलाई को खेत पर पानी लगाने की बात कह कर घर से निकले थे। अगले दिन उनका शव गांव बनाहार जाने वाली खर्रा पुलिया के नीचे पड़ा मिला था। उनकी चाकू से गोद कर हत्या की गई थी। शव को छिपाने के उद्देश्य से ऊपर सूखी घासफूस डाल दी थीं। मृतक की पत्नी राजनश्री ने गांव जगतपुरा निवासी सतेंद्र सिंह व साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सीओ भोगांव अमर बहादुर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी सतेंद्र व साथी रामविलास जाटव उर्फ पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या किए जाने का जुर्म इकबाल किया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया। सतेंद्र ने बताया कि रामविलास से उसकी गहरी दोस्ती थी।करीब तीन माह पूर्व प्रमोद के परिवार की एक किशोरी को साथ ले गया था। दो दिन बाद किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।बाद से सतेंद्र लगातार प्रमोद पर अपनी पुत्री की शादी उससे किए जाने का दबाव बना रहा था। लेकिन प्रमोद ने इसके लिए साफ इंकार कर दिया था। इसी बात से गुस्साए सतेंद्र ने सात जुलाई की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सीओ ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!