रिपोर्ट/- रंजीत कुमार सिंह
भरत पुरवा के भारत प्रसाद का पुत्र रवि कुमार हुआ गायब पत्नी रिंकी देवी कहा मुझे मेरा पति चाहिए सुनने में अटपटा सा लगता हो किन्तु हकीकत यही है कि….? अभी हाथों की मेहंदी भी धूमिल नहीं हुई थी कि पति गायब हो गया। परिजन ढूंढने के बाद थक हार कर पुलिस मदद की गुहार लगाई है। अचानक पति के गायब होने से पत्नी का बुरा हाल है।
गौरतलब हो कि मामला जनपद बहराइच के थाना रामगांव के ग्राम भरत पुरवा मिर्जापुर का है।
गायब पति की पत्नी रिंकी देवी के अनुसार उसका विवाह 18 फरवरी 2022 को रवि कुमार पुत्र स्वगीर्य भरत प्रसाद के साथ हुआ था।
रिंकी देवी का आरोप है कि विपक्षी राजेश पुत्र बाबूराम खालेबाग मिर्जापुर निवासी कई लोगों के साथ मिलकर 17 फरवरी 2022 को सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास मेरे पति को घर से बुलाकर ले गए। और मेरे पति की सारी जमीन राजेश ने अपनी पत्नी मीना के नाम रजिस्ट्री करवाने के बाद मेरे पति को शराब के नशे की हालत में मोबाइल व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ कहीं गायब कर दिया।
तलाशने के बाद पति का कहीं अता-पता नहीं चला कि इसी बीच राजेश व उनकी पत्नी मीना मेरे घर आकर धमकी दिया कि घर खाली कर दो। आप की जमीन व घर सब मैंने रजिस्ट्री करवा लिया है। जिसकी शिकायत स्थानीय थाना राम गांव को लिखित प्रार्थना पत्र देकर की है। किंतु आज मेरे पति का कोई पता नहीं चल सका है।