शान्ती को एक दिन के लिए बनाया गया खंड शिक्षा अधिकारी

सीतापुर। विकासखंड परसेंडी में महिला व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के पांचवें चरण में बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परसेंडी की कक्षा 8 की छात्रा शान्ती को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बालिका शान्ती ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे एफ एल एन प्रशिक्षण, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसेंडी कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालय चांदपुर का निरीक्षण किया। तथा शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए व उपस्थित बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे अपने विद्यालयों में क्रियान्वयन पर चर्चा की व प्रशिक्षक संदर्भ दाता एआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, अंत में बीआरसी में स्टाफ की बैठक कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यों के निष्पादन की समीक्षा की।

error: Content is protected !!