शाम से लापता नाबालिग किशोरी का घर के पीछे पेड़ पर लटका मिला शव

परिजनों ने बताया आत्महत्या,पुलिस ने पीएम को भेजा

फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर सांय से गायब नाबालिग किशोरी का शव गुरुवार सुबह घर से सटे पेड़ पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के खुलासे के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
     थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रठेह के गांव रतनपुर में श्यामबाबू जाटव के छः पुत्र और एक पुत्री है। श्यामबाबू की 17 वर्षीय पुत्री साधना क्षेत्र के कत्तरा के इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। बुधवार देर सांय 7 बजे साधना अचानक गायब हो गयी। परिजनों ने काफी तलाश किया पर उसका पता नहीं चल सका। रात एक बजे परिजनों ने महिला हेल्पलाइन पर फोन किया जिस पर पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पीआरवी ने साधना की फोटो लेकर सुबह थाने आने की बात कही। सुबह 5 बजे उजाला होने पर साधना की मां शीला देवी ने साधना को घर से सटे बेर के पेड़ पर दुपट्टे से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गयी। परिजनों ने साधना के शव को पेड़ से उतारकर पुलिस को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के सदस्य अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और मौके से फिंगर प्रिंट लिए। दोपहर में डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए पर घटना पेड़ पर होने के कारण खोजी कुत्ते ने मुआयना नहीं किया। पुलिस ने साधना के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। मृतक के पिता श्यामबाबू ने बताया उसकी बेटी साधना गांव के ही एक रिश्तेदार युवक से फोन पर बात करती थी। वहीं ग्रामीण मृत किशोरी का गांव के ही एक रिश्तेदार युवक के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बात दबी जुबान से कह रहे थे। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने ग्लानिवश होकर बेटी के आत्महत्या किये जाने की तहरीर दी है। मौत का कारण जानने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता लगने पर जांच आगे बढ़ेगी।

error: Content is protected !!