संदीप तिवारी वाराणसी संदेश महल समाचार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव में सोमवार की दोपहर गेंहू के खेत में से होकर गए विद्युत तार से निकली चिंगारी से राजेश उर्फ विकास श्रीवास्तव व विनोद श्रीवास्तव के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई।आग की लपट देखकर पहुंचे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप से पानी फेंक कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब एक बीघा फसल जलकर राख हो गई थी।संयोग अच्छा रहा कि समय रहते आग बुझा ली गयी, नही तो अगल बगल खड़े गेंहू के अन्य खेत में आग फैल जाती तो भारी नुकसान हो जाता।