शास्त्रीनगर वासियों के लिए अमृत योजना बनी परेशानी का सबब

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

शास्त्रीनगर लोनियनपुरवा पूर्वी के नागरिकों के लिए सरकार की अमृत योजना परेशानी का सबब हालत यह है कि लोगों का सड़क पर निकलना हुआ दुष्वार है।
गौरतलब हो कि जिला सीतापुर के शहर के मुख्य मार्ग से लेकर हबीबपुर तक खुदाई के कारण मार्ग काफी उबड़ खाबड़ और धूल ग्रसित हो गया है। जिसके कारण राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

धूल-धक्कड़ मार्ग

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग पहले से ही खराब था पर जबसे इस मार्ग में पाइप डालने का कार्य किया गया है तब से इस मार्ग से निकलना काफी दुश्वार हो गया ही यहां तक घरों में मार्ग से उड़ने वाली धूल भरी रहती है। मुहल्ले की नालियों का हाल भी बहुत बुरा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गलियों में पानी भरा रहता है। मार्ग पर केवल नाम मात्र का लेपन कार्य कराया गया था। बताया जा रहा है की कई बार अधिकारियों से मार्ग सही कराए जाने की मांग की गई है परंतु अभी तक किसी का ध्यान इस ओर नही गया है। जिस कारण लोगों में काफी रोस व्याप्त है। हेमेंद्र कुमार,अमन वर्मा,श्रवण वर्मा,संदीप वर्मा,कृपा शंकर,
राजाराम,शेखर,रामेंद्र सहित कई दुकानदारों ने मार्ग के शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!