शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षा गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट
मोहम्मद हाशिम
रामनगर बाराबंकी संदेश महल

उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलियानी, रामनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में “शिक्षा गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लाक रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहई के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार बाजपेई को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि हम सब आत्मावलोकन करते हुए तन मन से अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करें।

कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह

विद्यार्थी विद्यालय की शोभा होते हैं। विद्यार्थियों का सतत और निरंतर विकास शिक्षकों का परम लक्ष्य है। इस अवसर पर एआरपी देवेंद्र सिंह ने कहा कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजक तथा सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक दोनों ही बधाई के पात्र हैं। ऐसे कार्यक्रम विद्यालय तथा समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। एआरपी श्रीमती लक्ष्मी देवी ने कहा कि विद्यालय का सुंदर परिवेश बच्चों के मन मस्तिष्क पर बहुत सकारात्मक प्रभाव डालता है। शिक्षकों का आचरण विद्यार्थियों के जीवन में अवश्य ही रूपांतरित होता है। एआरपी श्रीमती अर्चना मिश्रा ने कहा कि गांव समाज के बच्चे शहर के बच्चों से किसी भी दृष्टिकोण से पीछे नहीं होते हैं बल्कि कहीं न कहीं उनसे आगे होते हैं। एआरपी नवीन मिश्रा ने कहा कि मिशन प्रेरणा के आदर्श विद्यालय की संकल्पना ने उत्तर प्रदेश के विद्यालयों को सजाने संवारने की दिशा में अभूतपूर्व प्रेरणा दी है। एआरपी लोकनाथ तिवारी ने कहा कि हमें निश्चित सफलता के लिए सदैव आशान्वित रहना चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर संजय कुमार राय ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में न्याय पंचायत सुरवारी के संकुल शिक्षक आशुतोष प्रकाश गौतम, सिद्धार्थ शंकर शुक्ल,ऋषि कुमार यादव, सहायक अध्यापक कुलदीप कुमार, प्रधानाध्यापिका राज्यश्री देवी गुप्ता,अर्चना सिंह,मालती देवी,मनीषा वर्मा,सीमा मिश्रा, पंकज कुमार तिवारी,अर्चना गौतम,विमलेश कुमार अर्चना सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!