रिपोर्ट/- रंजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक ने जालसाजी कर हजारों के किए वारे न्यारे जब मामला प्रकाश में आया तो जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार हुजूूूूरपुर के ग्राम पंचायत जगतापुर में तैनात उ0 प्र0 विद्यालय प्रधानाचार्य गोविंद कुमार ने एक जुलाई 2022 को एक हजार का चेक अपने हाथों से भरकर एमडीएम का भुगतान हेत ग्राम प्रधान से चेक पर हस्ताक्षर ब मुहर को लगवाया बाद में उसी चेक को होशियारी के साथ एक हजार के स्थान पर छह बढ़ाकर एकसठ हजार करके चेक संख्याा 265392 से बैंक से भुगतान भी ले लिया गया।
ग्राम प्रधान को इस मामले की जानकारी सात अगस्त को बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से हुई तो ग्राम प्रधान आलोक कुमार ने शिक्षक गोविंद कुमार से इस तरह की की गई जालसाजी के मामले में बात करने की कोशिश की तो शिक्षक उल्टे ही आगबबूला होते हुए अमादा फौजदारी हो गए। ग्राम प्रधान ने शिक्षक के विरुद्ध जालसाजी की शिकायत थाना हुजूूरपुर से करके कारवाई की मांग की है।