सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 16 फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।ये सभी शिक्षक जुलाई 2024 में नियुक्त हुए थे,लेकिन फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी हासिल की थी। मामला सामने आने के बाद बीएसए सीतापुर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी को बर्खास्त कर दिया और एफआईआर दर्ज करवा दी गई।
फर्जी शिक्षकों की सूची में कई नाम शामिल
बर्खास्त किए गए शिक्षकों में बबलू यादव, रंजना,अभिषेक कुमार,मनोज सिंह समेत कुल 16 शिक्षक शामिल हैं। बबलू यादव महोली के बगचन प्राथमिक विद्यालय में, रंजना शाहपुर के प्राथमिक विद्यालय में,और अभिषेक कुमार जमुनहां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। इसी तरह, विनोद कुमार, मनोज कुमार अरविंद कुमार,गोपाल सिंह,जीतेंद्र कुमार समेत अन्य शिक्षक भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे।
नोटिस का जवाब तक नहीं दिया?
जब इन शिक्षकों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ,तो सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था,लेकिन किसी ने भी जवाब देना जरूरी नहीं समझा।इसके बाद, सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को बर्खास्त कर दिया गया और पुलिस को एफआईआर के लिए रिपोर्ट सौंप दी गई।
बड़े स्तर पर हो रही कार्रवाई
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले साल 12,460 शिक्षकों की भर्ती हुई थी।जांच में फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी पाने वालों की पहचान की गई और अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
इस घटना के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।सरकार अब फर्जीवाड़े को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है।