शिक्षिका की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस मौके से तमंचा बरामद

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

शिक्षिका की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट सहित अन्य नमूने लिए है। मृतका की मां के मुताबिक मृतक शिक्षिका ने अपने भाई को पति के शराब पीकर आने की बात बताई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
देवी रोड निवासी शिक्षिका चंद्रिका यादव उर्फ मोनिका पत्नी ध्रुव यादव कोतवाली क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में तैनात थीं। बृहस्पतिवार की रात उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मायके वालों के अनुसार मोनिका पति ध्रुव यादव के शराब पीकर देर से घर आने से परेशान थी। इसका जिक्र बृहस्पतिवार की रात उसने अपने भाई से फोन पर बातचीत के दौरान किया था। मोनिका ने अपने भाई धीरपाल सिंह निवासी रोहिला मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) को बताया था कि पति (ध्रुव यादव) शराब पीकर रात में देर से घर आता है, इससे उसे रात खाने में और सुबह उठने में देर होती है। इससे विद्यालय जाने में परेशानी होती है। हत्या के बाद एसपी अशोक कुमार राय,एएसपी मधुवन कुमार और सीओ सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है।
मां की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में लाइसेंसी राइफल से हत्या करने की बात कही गई है। वहीं जांच के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि गोली किस असलाह से मारी गई है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सीओ सिटी अमर बहादुर ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
चंद्रिका यादव का पति प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। कुछ वर्ष पूर्व ध्रुव यादव ने लोकल न्यूज चैनल भी संचालित किया था। परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है। चंद्रिका के दो बच्चे अंश (छह वर्ष) और वंश (दो वर्ष) हैं। चंद्रिका की मौत से बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।

error: Content is protected !!