हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी करहल में शुक्रवार को कस्बा करहल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधी सरकार के संरक्षण में है न्यायालय और पुलिस रक्षा में भी हत्याएं हो रही हैं उन्होंने कहा कि पुलिस खड़ी रहती है और अपराधी हत्या कर देते हैं इस दौरान उन्होंने सरकार को बिजली कटौती के मुद्दे पर भी घेरा उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा तो वहीं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिना पैसे के लेनदेन के सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं होता उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री कोई कार्य नहीं करते वह सिर्फ मस्त हैं उन्होंने कहा कि मंत्री बकवास के अलावा कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाषचंद्र यादव भी मौजूद रहे।