शिव भक्तों का लोधेश्वर में जलाभिषेक के लिए लगा जमावड़ा

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर बाराबंकी। शिव भक्तों का लोधेश्वर में लगा जमावड़ा। दूरदराज से काफी संख्या में शिव भक्तों का आना शुरू हो गया है। क्योंकि अधिक मास का यह प्रथम सोमवार पड़ेगा। जिसके चलते शिव भक्ति गण साइकिल, मोटरसाइकिल ,जीप ,कार व बसों से लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर भगवान शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए रविवार के दिन लोधेश्वर महादेवा में डेरा डाल दिया है ।क्योंकि प्रातः काल होने पर भगवान शिव जी के दरबार का फाटक खुल जाता है। जो देर रात तक खुला रहता है और भक्तों द्वारा दर्शन पूजन का कार्य जारी रहता है ।इस बार सावन और अधिक मास एक साथ पड़ने के कारण शिव नगरी में भक्तों की भीड़ प्रतिदिन लगी रहती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग शिव जी के दर्शन के लिए लाइन में लगे ।भगवान शिव जी का जयकारा लगाते है। पूरा मेला क्षेत्र शिव भक्तों से एक दिन पूर्व ही भर जाता है। जगह जगह पर रामचरितमानस का पाठ ओम नमः शिवाय का जप चलता रहता है ।तथा बहुत से शिव भक्ति गण यहां पर भव्य भंडारे का आयोजन करते हैं ।यहां पर स्थित पहाड़ी बाबा व नाथ कुटी पर साधु संतों के साथ साथ शिव भक्तों की भी भीड़ रहती है। सोमवार के चलते बहुत से शिव भक्ति गण लेट कर परिक्रमा लगाते हुए भगवान शिव जी की नगरी लोधेश्वर महादेवा पहुंचते हैं ।भगवान शिव जी उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। रविवार के शाम को कस्बा रामनगर ,कटियारा ,देवली, अमोली ,बुढ़वल गांव से आए सत्यम अवस्थी शिवम आयुष बजरंगी सहित काफी संख्या में शिव भक्ति गण लेट कर परिक्रमा लगाते हुए बम बम हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे। उनके साथ में चल रहे परिजन उन्हें उत्साहित कर रहे थे ।इन लोगों का कहना है कि भगवान शिव जी हम लोगों की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करते हैं। इसलिए हम लोग सावन व अधिक मास में परिक्रमा लगाकर भगवान शिव जी की नगरी लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।

error: Content is protected !!