शिव मंदिर पर चढ़ाया गया झंडा वितरण हुआ हलवा का प्रसाद

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निवासी ग्राम नौरंगाबाद मै शिव शक्ति ज्ञान पीठ मंदिर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर भव्य मेले का आयोजन किया गया मेला कई वर्षो से लगता चला आ रहा है। मेले के निर्माता स्वर्गीय श्री सूबेदार सिंह यादव (पूर्व सेना हवलदार) आयोजक:- श्री रामऔतार सिंह यादव फौजी (पूर्व सेना हवलदार), संयोजक:- अवधेश सिंह, डॉ अजय यादव, संजय यादव (आर्मी), आशुतोष यादव (आर्मी),पत्रकार हिमांशु यादव (जिला ब्यूरो प्रमुख मैनपुरी), शिवम, ऋषभ, समस्त ग्राम व क्षेत्र वासी हिमांशु यादव पत्रकार संदेश महल समाचार पत्र जिला ब्यूरो प्रमुख मैनपुरी के द्वारा सर्वप्रथम यज्ञ भवन किया गया उसके बाद झंडा को सजाकर पूरे गांव में देवी-देव स्थानों पर झंडा बैंड बाजा के साथ यात्रा निकाली गई। गांव में सभी देवी-देव स्थानों पर पूजा अर्चना की उसी के बाद झंडा शिव शक्ति ज्ञान पीठ मंदिर नौरंगाबाद पर बैंड बाजा नाच कूद मृदंग डीजे और जयकारो के साथ मंदिर पर झंडा चढ़ाया गया और भक्त गणों और अतिथियों ने डीजे पर जमकर डांस किया और काफी उत्साह और हर्षवर्धन किया। इसी के उपरांत हलवा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा और कन्याओं को भोजन कराया गया सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इसी मौके पर मेला आयोजक:- रामऔतार सिंह फौजी (पूर्व सेना हवलदार),अबधेश सिंह, डॉ अजय यादव, संजय यादव (फौजी), प्रवीन कुमार (संभाग प्रभारी आगरा मंडल), सुनील यादव (फौजी), पत्रकार अंकित कुमार, पत्रकार पवन कुमार, पत्रकार दीपू सिंह, डीलर अतुल मिश्रा,डीलर पवन कुमार, डीलर अमित कुमार,डीलर अनुज कुमार,आकाश,छोटेलाल शाक्य, अभि शर्मा, आशीष यादव उर्फ विक्की, अशोक,सौरभ,अंकुर,सचिन,गौरव निराकार,नितिन,अर्जुन, रामकिशोर,राहुल बृजेश, शैलेंद्र विमलेश,करन,दिलीप,अंकित सीटू, क्षेत्रपाल,चंदन,सचित,अमन, मनोज,पम्मी,अतुल, शिवम,ऋषभ एवं ग्रामवासी व क्षेत्रवासी सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित रहे और सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा हिमांशु यादव पत्रकार की तरफ से सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद सादर आभार।

error: Content is protected !!