रिपोर्ट
हिमांशु यादव कैमरा मैन सुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निवासी ग्राम नौरंगाबाद मैं चैत्र मास रामनवमी पर शिव शक्ति पीठ ज्ञान मंदिर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मेले का आयोजन किया गया।

बताते चलें कि बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है ग्राम नौरंगाबाद पोस्ट ग्राम सराय जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र मास की रामनवमी दिनांक 21 अप्रैल 2021 दिन बुधवार को श्री रामावतार सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय श्री सूबेदार सिंह यादव के कर कमलों द्वारा एक दिवसीय मेले का आयोजन बड़े हर्ष और डीजे मृदंग उल्लास के साथ किया गया! मेले में कोरोना जैसी महामारी बीमारी की वजह से ज्यादा दुकाने नहीं लगाई गयी,और मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, इसी उपलक्ष में गांव के भक्तों के द्वारा शिवजी को प्रसन्न करने के लिए झंडे और फल फूल प्रसाद चढ़ाया गया! और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया! इसी उपरांत मंदिर को दुल्हन सा सजाया गया और मेले में आए हुए भक्तों ने भरपूर आनंद लिया! और डीजे सॉन्ग पर भक्तों झूम उठे शिव जी के चरणों में भक्तों ने मस्तक झुकाकर मनोकामना पूर्ण करने की मन्नत मांगी।
इसी मौके पर निवेदक:- रनवीर सिंह यादव,रामअौवतार सिंह यादव (पूर्व सेना हवलदार) संस्थापक:- स्वर्गीय श्री सूबेेदार सिंह यादव (पूर्व सेना हवलदार), सहयोगकर्ता:- उदयवीर सिंह, अवधेश सिंह यादव, किशनपाल (अध्यापक), डॉ अजय यादव, संजय उर्फ लालू (फौजी), हिमांशु यादव (पत्रकार), व्यवस्थापक:- समस्त ग्रामवासी नौरंगाबाद एवं क्षेत्रवासियों का मेले में भरपूर योगदान रहा!