सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल
रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब बुधवार सुबह एक इंटरमीडिएट की छात्रा का शव गांव के ही युवक के घर के बरामदे में फंदे से लटका हुआ मिला। मंगलवार की देर शाम घर से शौच का बहाना बनाकर निकली छात्रा की तलाश परिजन पूरी रात करते रहे, लेकिन सुबह जब उसका शव प्रेमी अंकित के घर के बाहर लटका मिला तो गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को प्रेमी और उसके परिवार वालों ने मिलकर मार डाला और बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। सूचना मिलने पर रामनगर सीओ गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की गहन जांच की।पिछले दो वर्षों से चल रहा था प्रेम संबंध जानकारी के मुताबिक छात्रा और गांव के ही युवक अंकित के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था। मंगलवार को छात्रा को उसके परिजनों ने अंकित से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था और डांट-फटकार लगाई थी। इसके कुछ ही देर बाद वह घर से बाहर गई और फिर कभी नहीं लौटी।बुधवार सुबह जब अंकित के घर से चीख-पुकार सुनाई दी, तो गांववाले वहां पहुंचे और देखा कि छात्रा का शव बरामदे में लटका हुआ है। इसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा के परिजनों ने साफ कहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। घटना के बाद से अंकित और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से मिले साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल्स और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।