शौच के लिए गई तेरह वर्षीय किशोरी की गला कसकर हत्या कर दी गई है।शव को नदी में छिपाया गया है।दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर
पुलिस अधीक्षक ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया।डाग स्क्वाड व क्राइम ब्रांच को बुलाया गया।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। देवा थाना के एक गांव के निवासी व्यक्ति कबाड़ का काम करते हैं। उनकी 13 वर्षीय पुत्री कक्षा सात की छात्र है, बुधवार सुबह वह शौच के लिए घर से करीब दो सौ मीटर दूर जंगल में रेठ नदी किनारे गई थी।
काफी देर तक न आने पर परिवारजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पता न चलने पर साढ़े नौ बजे देवा पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस, परिवारजन व ग्रामीणों के साथ किशोरी की तलाश करते हुए वहां पहुंची जहां पर वह शौच के लिए गई थी। किशोरी का लोटा जहां रखा था वहां से चंद कदम की दूरी पर रेठ नदी में किशोरी का शव पाया गया।
एसपी दिनेश कुमार सिंह भी पहुंचे और जायजा लिया। डाग स्क्वाड व फील्ड युनिट सहित क्राइम ब्रांच को बुलाया। हालांकि पुलिस को कोई अहम साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। तलाश के दौरान जब सभी लोग वहां पहुंचे जहां किशोरी शव गई थी तो वहां शव के खींचने के निशान थे जो नदी की ओर गए थे। पानी में तलाश के दौरान किशोरी का शव मिला जिसके गले में दुपट्टे से दो फंदे कसे हुए थे। शव पानी में विसर्जित की गई सामग्री से जैसे लकड़ी व मिट्टी से दबाकर छिपाने की कोशिश की गई थी।आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है इसके बाद उसकी हत्या की गई है। दबी जुबां पुलिस भी आशंका जता रही है। जिसके तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की रिपोर्ट भी मांगी गई है। एसपी ने बताया कि हत्या गला दबाकर की गई है। परिवारजन किसी से रंजिश की बात से इन्कार कर रहे हैं। आरोपित की तलाश की जा रही है।