श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए पंचायतों का लक्ष्य किया गया निर्धारित सीडीओ

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों का लक्ष्य तय किया गया है। पंचायतों में प्रतिदिन 24 श्रमिकों को रोजगार देना अनिवार्य है। लापरवाही बरतने पर रोजगार सेवकों,सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के नौ ब्लॉकों में 549 ग्राम पंचायतें हैं।ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया किया जाता है। कोरोना काल के बाद से ही श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। शासन से माह सितंबर में जनपद को दिया गया 25.82 लाख का वार्षिक लक्ष्य संशोधित कर 46.99 लाख कर दिया गया है। दिसंबर तक प्रशासन ने 37.41 लाख का लक्ष्य पूरा किया गया।शेष लक्ष्य माह मार्च तक पूर्ण कराएं जाना सुनिश्चित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने सभी ग्राम पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। पंचायत सचिवों को दिए गए आदेश में सुनिश्चित किया गया है कि प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में 24 श्रमिकों को रोजगार दिया जाना है।समीक्षा के दौरान सुनिश्चित दिवसों से कम रोजगार की बात सामने आती है तो रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही होना निश्चित है।
ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में भुगतान न होने या अन्य किसी मामले को लेकर समस्या आती है, तो डीसी मनरेगा रंजीत सिंह को सूचना से अवगत कराएं।

error: Content is protected !!