श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी कादंबरी मंच पर राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में पत्रकार साथियों को किया गया सम्मानित।

जनपद मैनपुरी की ऐतिहासिक श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी मंच पर मंगलवार को देर शाम राष्ट्रीय एकता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन अजय किशोर के संयोजक में बड़े ही आकर्षक व धूमधाम से कराया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के साथ साथ जनपद के पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जनपद की ऐतिहासिक श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार पर सनी का शुभारंभ 21 मार्च को बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसमें नुमाइश के कादंबरी मंच पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराए जा रहे हैं। जिसमें 11 अप्रैल 2023 को कार्यक्रम संयोजक अजय किशोर ने राष्ट्रीय एकता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन नुमाइश पंडाल के कादंबरी मंच पर कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सूचना अधिकारी अब्दुल जहीन खान एवं नाजिर रोहित दुबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया। वही मंचासीन अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक एवं सह संयोजक तथा पूरी टीम ने अतिथियों का माला, शोल, पटका और बेच लगाकर सम्मान किया। इस मौके पर वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार ब्रजकिशोर (किशोर इटावी) ने पंडाल में बैठी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जाति धर्म को छोड़कर देश की आन बान शान की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए तभी हमारा देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा हम सभी जाति धर्मों को एकता के बंधन में बांध कर चलना होगा तभी देश खुशाल होगा हम सभी को एक दूसरे से भाईचारे की भावना रखते हुए एक साथ मिलकर चलना होगा। वही इस मौके पर कुछ लोगों ने मंच पर पहुंचकर कविता एवं अपने-अपने गीत प्रस्तुत कर जनता को तालियां बजाने व वाह वहाई करने पर मजबूर कर दिया। साथ ही कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों साथियों का भी पटका व फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर विशाल शर्मा सत्यम समाचार संपादक, अजय सक्सेना अनादि टीवी जिला संवाददाता, सुनील कुमार यादव सहारा टुडे जिला संवाददाता, प्रवीन कुमार संदेश महल समाचार संभाग प्रभारी आगरा मंडल, हिमांशु यादव संदेश महल समाचार जिला ब्यूरो चीफ मैंनपुरी, भोगांव संवाददाता पवन कुमार संदेश महल समाचार, प्रदीप भदोरिया अध्यक्ष आईरा आगरा मंडल आगरा, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश तिवारी जिला संवाददाता आज, राजवीर सिंह यादव संवाददाता बरनाहल, राजेंद्र शाक्य संवाददाता, सुबोध कुमार जिला संवाददाता आईरा न्यूज़, अनिल कुमार सिंह अनादि टीवी संवाददाता बेवर, अमन कुमार पत्रकार, शिवम कुमार संवाददाता अमर भास्कर, राहुल कुमार, विकास राजपूत, पवन राजपूत, निर्दोष कुमार, प्रीति पाल एंकर सत्यम चैनल, नीलम शर्मा संवाददाता भोगांव, राज नारायण चौहान, अवनीश शाक्य आदि जनपद के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!