रिपोर्ट
हिमांशु यादव कैमरा मैन सुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर अंतर्गत निज निवास ग्राम रूहेला पोस्ट कौवा टांडा जिला मैनपुरी मैं दिनांक:20/04/2021 अप्रैल दिन मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सरस कथा वाचक उपदेश चेतन्य द्वारा ज्ञान यज्ञ और कल से यात्रा का शुभारंभ बड़े हर्ष उल्लास धूमधाम के साथ किया गया! कल से यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई कल से यात्रा के तत्पश्चात यज्ञ का शुभारंभ हुआ।

बताते चलें कि अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक योगीराज भगवान श्री कृष्ण की महती अनुकंपा से श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन निम्न कार्यक्रम अनुसार होने जा रहा है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं आप इस मित्रों के साथ श्रीमद् भागवत कथा सरवर कर जीवन का आधार लाभ उठाएं।
