श्रीमद् भागवत कथा” के पूर्णाहुति समारोह में शामिल होने महुली पहुंचे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् जिले में सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी गुरुवार को महुली पहुंचे। महुली स्थित पत्रकार खगेंद्र मिश्र के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पूर्णाहुति समारोह में शिरकत किया। डा उदय ने कथावाचक और यज्ञाचार्य से आशीष लेकर पूजा बेदी के प्रति श्रद्धा में शीश झुका कर प्रसाद भी ग्रहण किया। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पत्रकार खगेंद्र मिश्र और उनके अनुज पूर्व कनिष्ठ प्रमुख योगेंद्र मिश्र उर्फ योगी मिश्र को ऐसे पुनीत धार्मिक पाठ के आयोजन के लिए बधाई भी दिया। डा चतुर्वेदी ने कहा की सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ गीता के सार से परिपूर्ण श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के भीतर आत्मबल का संचार होता है। सत्य और कर्तव्य निष्ठा के पार्टी मानव समाज का झुकाव बढ़ता है। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया की प्रेम, सेवा और कर्तव्य ही धर्म का सार होता है। श्रीमद् भागवत की कथा हम सबको सत्य मार्ग के पथ पर चलते हुए अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने की प्रेरणा देती है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, शंकर यादव, ग्रीस मिश्र, गोविंद मिश्र, केडी यादव, राम अशीष यादव, शुभम मिश्र, सूरज मिश्र, प्रसिद्ध मिश्र, मसलहुद्दीन, सुखई आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!