श्रीश्याम बाबा कमेटी के पदाधिकारियों ने धूमधाम के साथ मनाया बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र एलाऊ अंतर्गत हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन रविवार को खाटु श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धुमधाम से मनाया गया। इस जन्मोत्सव में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

जन्मोत्सव में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

विकासखंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी रोड स्थित एलाऊ चौराहे पर श्री श्याम बाबा कमेटी एलाऊ मंडल के श्याम भक्तों ने खाटू श्याम बाबा श्याम का बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया। सभी भक्तों ने रविवार शाम 4:00 बजे सर्वप्रथम बाबा की पूजा अर्चना कर केक काटकर एवं प्रसाद से बाबा को भोग लगाया।

जिसके बाद सभी श्याम भक्तों ने बाबा श्याम से हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाए, दास आगयों शरण में रखियो इसकी लाज प्रार्थना की। और फिर केक एवं प्रसाद वितरण किया गया। श्री श्याम बाबा कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा हमारी कमेटी के द्वारा 2 अक्टूबर को प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। बाबा श्याम की कृपा से समय-समय पर हमारी कमेटी के द्वारा बाबा श्याम के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर रॉकी चौहान,ज्ञानेंद्र चौहान,रिंकू सिंह,विपिन मिश्रा,मीतू मिश्रा,चंचल दुबे,संजू दिवाकर,शिवम राठौर,जितेंद्र यादव,संजू गुप्ता,आकाश चौहान,पिंटू राठौर,अभी सिंह,गब्बर सिंह आदि दर्जनों भक्त गण मौजूद रहे।

  आवश्यक सूचना

प्रिय पाठक,

सरकार की गांवों-कस्बों तक सर्वांगीण विकास की पहुँच सुनिश्चित करना हमेशा प्राथमिकता रही है। संदेश महल समाचार के नए अंक की आवरण कथा समावेशी विकास की पहल पर आधारित है।

इस अंक में सरकार द्वारा गांवों-कस्बों में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों को मद्देनजर रखते हुए समीक्षात्मक स्टोरी, फोटो को मुख्य आकर्षणों में शामिल किया गया है।आप सभी सम्मानित साथियों से संदेश महल समाचार ने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रकाशनीय सामग्री को भेजने में अपेक्षित सहयोग की आशा की है।

संदेश महल समाचार अंक के साथ वेव पोर्टल के लिंक को क्लिक करके अपनी ख़बरों को पढ़ सकते हैं।
शुभकामनाएँ एवं आभार
जयप्रकाश रावत
संदेश महल समाचार के संपादक, प्रकाशक और प्रधान महानिदेशक
वाट्स अप 9455542358
ईमेल sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com

error: Content is protected !!