रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
रामनगर चौराहे पर सुबह से यात्रीगण जाम की झाम झेलते रहे। श्री अयोध्या धाम में मान्नीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रामनगर चौराहे से बाराबंकी जाने वाले मार्ग को रोक दिया गया ।यहां से परिवहन विभाग की बसों को छोड़कर सभी वाहन फतेहपुर मार्ग के लिए मोड़ दिया गया।
जिसको लेकर रामनगर चौराहे पर बहराइच गोंडा बलरामपुर की ओर से आने वाले वाहनों की भीड़ सड़कों पर कई किलोमीटर तक लग गई। जिसके चलते यात्रीगण दिन भर परेशान रहे। क्योंकि चार पहिया वाले वाहन बाराबंकी की ओर नहीं जाने दे रहे थे। बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन भी भीड़ के चलते धीरे-धीरे निकाल रहे थे ।सबसे ज्यादा वाहनों के जाम से मरीज लोग परेशान हुए। क्योंकि उन्हें कई किलोमीटर घूम कर बाराबंकी,लखनऊ पहुंचे थे। जिसके चलते बहुत से लोग अपने मरीज को अस्पताल में समय से नहीं दिखा पाए। बहुत से लोग देर से पहुंचने के कारण बैरंग बनाकर वापस लौट आए। क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाईवे पर जाने वाले सभी मार्ग बंद थे। जिन लोगों को रास्ता के विषय में जानकारी थी वह लोग तो अपने वाहनों को इधर-उधर से निकाल ले गए। हैदरगढ़ और रौजा मिल जाने वाली गना लदी ट्रैके रोडो पर खड़ी दिखी। जिसके चलते आवा गमन बाधित रहा।