श्री लोधेश्वर महादेवा स्थित शनि देव मंदिर में कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
श्री लोधेश्वर महादेवा में स्थित शनि देव के मंदिर में कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है। जिनकी साफ सफाई, रंगाई, पुताई के साथ-साथ ट्रायल लगवाने का कार्य चल रहा है। मठके पुजारी आदित्यनाथ तिवारी ने बताया की इस मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा। जिसकी तैयारियां चल रही हैं ।मूर्तियों की रंगाई व सफाई का कार्य चल रहा है। यह मंदिर काफी पुराना है। यहां पर भगवान शनि देव के साथ-साथ अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं।जो भक्तों द्वारा जल चढ़ाने के कारण काली पड़ गई थी। इसलिए इनकी सफाई का कार्य मैंने शुरू कर दिया है। पत्थर आदि लगाने का कार्य चल रहा है। भक्तों से निवेदन है की इन मूर्तियों पर जल के बजाय पुष्प चढ़ाया करें। जिससे यह मूर्तियां सदैव चमचमाती रहे ।बाबा आदित्यनाथ तिवारी ने यहां पर राम दरबार का सुंदर मंदिर बनवाया है ।जिनकी मूर्तियां आज भी चमक रही हैं। जबकि प्रतिदिन यहां पर भगवान शिव जी के साथ-साथ राम दरबार मंदिर में जाकर भक्तगण पूजन अर्चन करते हैं। तथा बगल में बने हवन कुंड में हवन का कार्यक्रम भी चलता रहता है। लोधेश्वर महादेवा में प्रतिदिन भक्तों की भीड़भाड़ रहती है। सोमवार के दिन यहां पर काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं। तथा इस प्रांगण में बने अन्य मंदिरों में जाकर दर्शन करते हैं।

error: Content is protected !!