श्री श्री 108 श्री महंत रामदास महाराज प्रत्येक ब्लॉक से एक बच्चे को लेंगे गोद

 

रिपोर्ट- उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी में
बैरिया मठाधीश श्री श्री 108 श्री महंत रामदास महाराज ने पंजाब रसोई गेस्ट हाउस में एक दिवसीय बैठक की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची जी

बैठक का लक्ष्य प्रबंधक पूज्य महंत रामदास महाराज ने वेद विज्ञान पीठ द्वारा प्रत्येक ब्लॉक से एक बच्चे को गोद लेंगे जिसकी पढ़ाई का खर्चा, कपड़ा खाना रहना सभी महाराज स्वयं निर्वहन करेंगे। श्री महाराज द्वारा जनपद लखीमपुर में पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया।

मनोनीत जिला मीडिया प्रभारी उमेश बंशल

जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव जुनेजा जी ने प्रभात अवस्थी को जिला सचिव,कमलेश जुनेजा एंव श्रीमती शालू गोवर,श्री कृष्ण कुमार वर्मा,को ब्लॉक प्रभारी लखीमपुर जसवंत राज को ब्लॉक अध्यक्ष लखीमपुर ,उमेश बंसल को मीडिया प्रभारी लखीमपुर मनोनीत किया गया।
श्री महंत ने बैरिया आश्रम पर संत श्री राम कृपाल दास पाया हरि बाबा इंटर कॉलेज महंत ने बनवाया, वही पांच एकड़ में बनीं गौशाला गौ सेवा का प्रतीक है। जिसमें 175 गाय उपलब्ध है।श्री महंत जी गरीब बच्चों को गोद लेकर पढ़ाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची जी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!