रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
खोखे में लगी आग से जलकर युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक खेत की रखवाली कर रहा था।बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान जिला लखीमपुर-खीरी निवासी होना पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अनिल कुमार निवासी खंभरिया लखीमपुर खीरी का जला हुआ शव देखकर हड़कंप मच गया। और देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल सड़क के किनारे पड़ने वाले केबल डालने का कार्य कारता था। और रात मनोज कुमार लखनऊ निवासी के खेत स्थिति ग्राम पंचायत ठकुरेपुर थाना पिसावा सीतापुर में रखें खोखे में रहता था। जिसकी संदिग्धावस्था में मौत हो गई।