संदिग्धावस्था में युवक कु मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपी

मुलायम सिंह
लखीमपुर-खीरी संदेश महल
उत्तराखंड से मजदूरी कर घर लौटे एक युवक का घर के बाहर संदिग्ध हालत में शव मिला। चेहरे गले पर कई चोट के निशान भी मिले। परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है।
उत्तर प्रदेश को जनपद लखीमपुर-खीरी निघासन कोतवाली के खैरहनी गांव के मुनेश कुमार का पुत्र शिवपूजन 22 वर्षीय चार महीने पहले मजदूरी करने उत्तराखंड गया था। शुक्रवार शाम घर लौटा था। परिजनों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे वह घर पहुंचा था। अभी वह घर में दाखिल भी नहीं हो पाया था कि गांव के ही दो युवक आए और उसको बाइक पर बैठा ले गए। जब देर रात तक शिवपूजन नहीं लौटा तो तलाश की गई। रात ढाई बजे शिवपूजन का शव घर के बाहर ही मिला।
शिवपूजन के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि घर के बाहर नाली के ऊपर पड़े पत्थर पर शिवपूजन का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर शिवपूजन की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।

प्रेमप्रसंग की भी चर्चा

प्रेमप्रसंग की भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है।
मृतक के पिता मुनेश के मुताबिक, उनको उनकी बेटी के यहां से पता चला कि करीब साढ़े दस बजे आरोपी युवक शिवपूजन को गांव में ही रहने वाली उसकी बहन लीलावती के यहां लेकर गए थे। इसी बीच शिवपूजन की उसको लेकर गए एक युवक के चचेरे भाई से कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान युवक के चचेरे भाई ने मारपीट की। इस कारण रात में ही शिवपूजन अपनी बहन के यहां से चला गया। पिता ने गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, गांव वाले दबी जुबान में प्रेम-प्रसंग की बात कह रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उस लड़की की शादी गांव में ही हुई है। उसके पति से शिवपूजन की कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। कोतवाल एसके मिश्र ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही स्थिति पता का चलेगा। प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

error: Content is protected !!