संदिग्धावस्था में युवक ने फांसी से लटककर मौत को लगाया गले

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत ग्राम पंचायत बरैय्या के मजरा ऐनुद्दीनपुर निवासी एक युवक ने पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक लगभग 25 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र रामसागर जो परिवारिक कलह से परेशान था। जिसका शव गांव के निकट भोला तालाब के पास नीम से लटकता देखा गया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था।जिसके एक चार वर्षीय पुत्र भी है। यह भी बताया जा रहा है कि आज सुबह पत्नी ने विवाद के बाद स्थानीय पुलिस चौकी सूरतगंज पुलिस को पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर घर चली गई थी। उसके बाद बृजेश घर वापस लौटकर नहीं पहुंचा और फांसी से लटककर जान गंवा दी। पुलिस ने ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

error: Content is protected !!