संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार

रविवार को थाना एलाऊ पर अमित कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम यारा थाना बसरेहर जिला इटावा ने तहरीर देकर बताया कि हमने अपनी बहिन काजल 23 वर्ष का विवाह 2 वर्ष पूर्व कुलदीप बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी ग्राम अर्जुनपुर गढ़ी थाना एलाऊ जिला मैनपुरी के साथ दान दहेज देकर किया था। शादी के कुछ समय बाद बहनोई कुलदीप व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर काजल को प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। बीते शनिवार को भी मारपीट की और खाने में जहर खिला दिया। जिससे काजल की रात में मृत्यु हो गई। भाई अमित ने काजल के पति कुलदीप ससुर राजपाल सास सुनीता देवी देवर अनुज व जतिन पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष एलाऊ आदित्य कुमार खोखर ने बताया कि विवाहिता की मृत्यु की सूचना मिली है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा। रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!