संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल
जनपद मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव। परिजनों ने गांव के लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर कुरावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है आपको बताते चलें कि मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र ग्राम मकबूलपुर में रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब युवक जकीम पुत्र संतरा बंजारा उम्र 24 वर्ष गांव निवासी मकबूलपुर की पेड़ से शव लटकता होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।शव के पास शराब की बोतल सिगरेट व कचरी पड़ी हुई थी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।परिजनों ने का आरोप है कि मृतक शहर से समान खरीदने जा रहा था। जिसे गांव के ही लोगो ने पुरानी रंजिश में मारकर शव पेड़ से लटका दिया है।

error: Content is protected !!