कार्यालय
संदेश महल समाचार
नया साल जीवन में नई उम्मीदों का उजाला लेकर आता है। पिछले साल में आपने जितनी भी चुनौतियां देखी हों,लेकिन नया साल आगे एक नई आशा के साथ बढ़ने का संकेत दे रहा है।
पूरा विश्व नए साल का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत कर रहा है।हालांकि,इस बार कोरोना वायरस के चलते नए साल का जश्न कुछ अलग तरीके से मनाया जा रहा है।
2021 में हम सभी नई उम्मीदों और नए सपनों को साथ लिए प्रवेश कर चुके हैं।ऐसे में सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 में सभी स्वस्थ रहें।अब इस नए साल का स्वागत करें, एक नई आशा, एक नई उम्मीद और ढ़ेर सारी खुशियों के साथ। इस मौके पर सभी एक दूसरे को नए साल की विश देने में जुटे हुए हैं। व्हाट्सअप, समाचार पत्र से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरफ नए साल की शुभकामना संदेश शेयर किए जा रहे हैं।
नूतन नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ संदेश महल समाचार पत्र परिवार भारतवासियों को तहेदिल से स्वागत एवं अभिनन्दन करता है।
संदेश महल समाचार पत्र परिवार
कार्यालय
राजेश प्रताप सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, रामप्रवेश यादव, शर्मा प्रकाश रावत एडवोकेट,बब्लू प्रताप सिंह, चंद्रेश सिंह,अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार मौर्य,रामनरेश यादव, मुकेश कुमार यादव, अंकित कुमार पटेल, धर्मेंद्र कुमार, रविन्द्र वर्मा।
बाराबंकी
सूरज सिंह, मोहित कुमार, दीपक कपूर,सुधा सोनी, रविन्द्र प्रताप सिंह।
सीतापुर
सूर्य प्रकाश मिश्र , ओम प्रकाश मिश्र, अंकित, भूपेंद्र सिंह भदोरिया, विमल पाल, सत्यम मिश्र, सुकुल कुमार, पिंकू पांडे अशीष कुमार शुक्ला।
लखीमपुर-खीरी
उमेश बंसल,बलराम,राजेश कुमार,दीपक गुप्ता, वंदना जायसवाल,दियंश कुमार, राहुल कुमार
मैनपुरी
प्रवीन कुमार,हिमांशु यादव, अकिंत यादव, अवधेश सिंह यादव,पंकज शाक्य, अश्वनी यादव, सुशील शर्मा,मोहम्मद आसिफ,नितिन कुमार,सुब्रत मिश्रा, अनुज कुमार शाक्य, सारनाथ शाक्य,संजय यादव (फौजी)यदुवीर सिंह,संजीव यादव,शैलेन्द्र यादव उर्फ बॉबी,सुखदेव पाटिल,राम मिलन शाक्य।
आगरा
राकेश कुमार यादव
मथुरा
प्रताप सिंह
हरदोई
कुलदीप यादव, उमेश कुमार यादव।
उन्नाव
आदर्श निगम, सुब्रत मिश्रा
अंबेडकरनगर
प्रभात सिंह, उमेश त्यागी,
बरेली
संजय व्यास, कल्पना रावत, मनोज कुमार
गोरखपुर
पिंकू वर्मा, मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद फारूख।
अमेठी
पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, रामशंकर
मुरादाबाद
नीलम शर्मा, मुकेश कुमार यादव
इलाहाबाद
शोभित मौर्य, सुभाष चंद्र, संजीव सलिल
लखनऊ
मनमोहन सिंह, सुरेश कुमार, सौरभ,राजेश प्रताप दिक्षित, पियूष मिश्रा अनुज कुमार, कौशल किशोर वर्मा, रोहित शेट्टी, भगवानदीन।
हाथरस
धीरज कुमार विश्वास,साधु सिंह।
Email.
sandeshmahal@gmail.com