संदेश महल समाचार पत्र के कलमकारों ने एल आर पी चौकी प्रभारी का किया स्वागत

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

नवागत चौकी प्रभारी बलवंत सिंह शाही का कलमकारों की ओर से पुष्पहारों से स्वागत किया गया।श्री शाही ने कहा कि पत्रकारों और पुलिस का चोली-दामन का साथ रहता है। आप अच्छे कार्यों में पुलिस का सहयोग करें। क्षेत्र में अमन शांति स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी के थाना कोतवाली सदर अंतर्गत पुलिस चौकी एल आर पी प्रभारी
बलवंत सिंह शाही का पूर्व कार्यकाल काविले तारीफ रहा है।श्री शाही राजधानी लखनऊ व हरदोई सहित अन्य स्थानों पर थानाध्यक्ष रहकर बेहतर सेवाओं को दिया है।श्री शाही चौकी एल आर पी का प्रभार संभालने के बाद सिपाहियों के साथ पैदल गस्त किया। श्री शाही के अनुभव और लोगों की लोकप्रियता,और आपकी सौम्यता को देखकर क्षेत्रीय लोगों को एक उम्मीद का आस जगी है।
श्री शाही के स्वागत संम्मान में संदेश महल समाचार पत्र जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश बंसल, वंदना जायसवाल,बलराम, दीपक गुप्ता, राजेश कुमार सहित, ग्राम प्रधान संतोष कुमार वर्मा राजापुर मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!