संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट थाने पहुंचकर कबूल किया गुनाह

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
गोरखपुर संदेश महल समाचार

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे खून के रिश्ते ही एक दूसरे के दुश्मन बन गए। लच्छीपुर स्थित शास्त्रीनगर कॉलोनी में संपत्ति के विवाद में शनिवार को छोटे भाई विपिन ने बड़े भाई सचिन सोनकर उर्फ बबलू (35) की चाकू मारकर हत्या कर दी। भाई का गला काटने के बाद वह खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया कि अगर वह नहीं मारता तो बड़ा भाई उसकी हत्या कर देता। पुलिस आरोपी को पकड़कर मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार राममिलन सोनकर की मौत के बाद से बड़ा पुत्र सचिन उनकी सरकारी राशन की दुकान चलाता था। पिता की मौत के बाद से ही छोटा भाई विपिन बंटवारा चाहता था। शनिवार को सचिन किसी काम से बगल में रहने वाले बड़े पिता के घर गया था। इसी दौरान घर से तेज-तेज आवाजें आने लगीं। घर आने पर सचिन ने देखा कि छोटा भाई विपिन उनकी पत्नी और बेटे से बहस कर रहा था। कह रहा था कि आज बंटवारा कर दो नहीं तो सभी को मार देंगे।सचिन ने उसे समझाने का प्रयास किया तो विपिन ने हाथ में लिए चाकू से सचिन की गर्दन पर हमला कर दिया। चाकू गर्दन के आरपार चला गया। सचिन घायलावस्था में बड़े पिता के घर की ओर भागा, मगर आधे रास्ते में गिर गया। आसपास के लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे,लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। उधर, घटना के बाद आरोपी विपिन खुद थाने पहुंचा और हत्या की बात स्वीकार कर लिया। सीओ रत्नेश सिंह ने बताया कि संपत्ति के विवाद में चाकू के हमले में युवक की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पांच-भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था सचिन
पांच भाई-बहनों में सचिन दूसरे नंबर पर था। सबसे बड़ी बहन गुंजा और तीसरे नंबर की बहन सोनम की शादी हो चुकी है। चौथे पर आरोपित विपिन था। सबसे छोटी बहन काजल है। उसकी शादी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, सचिन यही कहता था कि छोटी बहन की शादी के बाद जो पैसा बचेगा बंटवारा कर लिया जाएगा, लेकिन विपिन नहीं मानता था और आए दिन विवाद करता था।
सचिन दो बच्चों का पिता था। पत्नी सोनम के अलावा आठ साल का बेटा आर्य और 11 साल की बेटी पीहू है। मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है।

error: Content is protected !!