संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में डीएम ने सुनी जन-शिकायतें

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में 17 जून को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब मचावर नि. बृजनंदन सिंह ने सरकारी तालाब गाटा संख्या-4937, निजी खेत गाटा संख्या-4936 की पैमाइश कराकर अनाधिकृत कब्जा हटवाने, नैगवां खिरिया नि. दयाराम ने गाटा संख्या-1971, 241, 2338 में कुल 1.262 हे. आवंटित पट्टे की पैमाइश कराकर पट्टे से अनाधिकृत कब्जा हटवाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार किशनी को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी सरकारी भूमि यथा तालाब, चकरोड, चारागाह, शमशान, खाद के गड्ढों पर अनाधिकृत कब्जा न रहे, जहां भी सरकारी भूमि पर अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें तत्काल अभियान चलाकर हटवाया जाए, भूमि खाली कराने के उपरांत उसे तत्काल किसी न किसी से अटैच किया जाए, अनाधिकृत कब्जा करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आवंटित पट्टों पर भी अनाधिकृत कब्जों की शिकायतें मिल रही हैं, आवंटित पट्टे पर पट्टेदार ही काबिज रहें, क्षेत्रीय लेखपाल सुनिश्चित करें यदि किसी वैध रूप से आवंटित पट्टे की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा पाया गया तो क्षेत्रीय राजस्व कर्मी की जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही होगी।
श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में कुछ विभागों के अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है, आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायतों को उनके द्वारा देखा ही नहीं जा रहा है बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ही प्राप्त निस्तारण को अपलोड किया जा रहा है, जिस कारण बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री कार्यालय से निगेटिव फीडबैक मिल रहा है, जनपद की रैकिंग प्रदेश में काफी खराब है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि अधिकारी आई.जी.आर.एस. पोर्टल स्वयं देखें, अधीनस्थों पर निर्भर न रहंे यदि किसी के द्वारा सही निस्तारण आख्या अपलोड नहीं कराई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किए जा चुके हैं, संबंधित अधिकारी तत्काल भूमि का चिन्हांकन कर जियो टैगिंग के साथ सूचना वन विभाग को उपलब्ध कराएं, गड्ढा खुदान का कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कम से कम एक छायादार वृक्ष, पीपल, आम, पाकड़, बरगद, नीम, कदम में से कोई वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी कम से कम 01 वर्ष तक देखभाल करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहकर उनका निराकरण करें, स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर समस्या का समाधान करायें, शिकायत का निराकरण इस प्रकार किया जाये कि किसी भी फरियादी को अपनी शिकायत पुनः लेकर न आना पड़े। आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किशनी के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 53 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, सोनासी निवासिनी मालती देवी, सोनी, जिया देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, मुढ़ौसी नि. माया देवी ने गाटा संख्या-1317 की पैमाइश कराये जाने, हीरापुर नि. संतोष ने गाटा संख्या-517 की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाये जाने, नगला गवे नि. किरन देवी ने सामुदायिक शौचालय में कार्य करने के मानदेय का भुगतान कराने, चन्दरपुर नि. मनोरमा देवी ने राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश के बाद सुरक्षित किये गये रकवे पर ग्राम के दबंगों द्वारा दीवार लगाकर किये जा रहे अनाधिकृत कब्जे को रोके जाने, मुढ़ौसी नि. विश्राम सिंह ने निजी भूमि की पैमाइश कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्र्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी किशनी आर.एन.वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव राय, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता नलकूप, लोक निर्माण नेकीराम, सुधीर भारद्वाज, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला पंचायती राज अधिकारी अविनाश चन्द, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!