संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम ने सीडीओ के साथ गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ तीन गर्भवती महिलाओं बबीता मौर्य, रिजवाना और रेनू की गोद भराई कराई। इसके साथ ही छह माह के चार बच्चों में में अभि, अहान, शिवा, हमैंद को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया।
एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 13, पुलिस की चार, बिजली विभाग की एक, विकास व शिक्षा विभाग की एक-एक शिकायत दर्ज की गई। कुल 20 शिकायतों में चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

पलियाकलां

28 शिकायतें आईं, निस्तारण किसी का नहीं हुआ
त्योहार की छुट्टियों के बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 28 शिकायतें आईं, जिनमें निस्तारण किसी का में किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके से नहीं हो सका।
एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व व आपदा विभाग की 15, पुलिस की नौ, विकास विभाग की दो, पशु और विद्युत विभाग की एक-एक मिलाकर कुल 28 शिकायतें आईं। मगर इनमें निस्तारण किसी का नहीं किया जा सका। इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरेंद्र नाथ वरूण, पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!