रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
धनघटा तहसील के सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से कुल 31 मामले पेश हुए, जिसमें मौके पर सिर्फ एक मामले का निस्तारण हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों के मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाना आवश्यक है। जिन विभागों के मामले संबंधित अधिकारियों को मिले हैं, वे मौके पर जाकर फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने का काम करें ।अन्यथा विलंब करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह, तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी, सीओ धनघटा, थाना प्रभारी धनघटा विनय कुमार पाठक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के फरियादी मौजूद रहे।