रिपोर्ट
राम नाथ वर्मा महमूदाबाद संदेश महल समाचार
संविलियन विद्यालय -कुन्सडा विकास क्षेत्र- महमूदाबाद, में चहक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों,अभिभावकों,शिक्षक तथा शिक्षिकाओं के मध्य किया गया।बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नाट्यों द्वारा लोगों का मन मोह लिया।उपस्थित अभिभवकों ने बच्चों की भूरि भूरि प्रसंशा कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया।इंचार्ज प्रधानशिक्षक मुकेश कुमार मौर्य ने अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की तथा कोई व बच्चा पढ़ने से वंचित न रहे यह आप सब की जिम्मेदारी है तभी सबके प्रयास से पढे़ भारत, बढे़ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है।