हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवा क्षेत्र के संसार में परमात्मा ही एक मनुष्य लिए वह सीढी है जहां उसके सभी पापों का नष्ट किया जाता है। वहीं से क्षमा मिलती है। संसार में पिता अपने बच्चों के गलत कामों को माफ कर देता है इस प्रकार परमात्मा सभी पापों का नाश कर देता है। सिमरई गांव में चल रही श्रीराम कथा के आठवें दिन कादमगिरि पीठाधीश जगतगुरु रामस्वरूप आचार्य ने कहा कि रामायण हमें जीने की कला सिखाती है। भाई का भाई से बैर भी हमें परमात्मा मिलने का काम कर सकता है। बाली का जिस समय श्री राम ने वध किया तो उसने सुग्रीव से क्षमा मांगी और कहा के भाई मुझे माफ कर दो मेरे कर्मों का फल मुझे मिला है लेकिन सिर्फ एक भाई के कारण मुझे सीधे परमात्मा के दर्शन हुए हैं। बाली ने कहा कि ऐसा भाई सभी को मिले जो उसके जीवन के अंत समय में उसका मोछ करा दे और सीधा साक्षात परमात्मा से मिलवा दे। उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि संसार में जो लोग अच्छे कर्म करेंगे उन्हें संसार में सदैव पूजा जाता है। कथा में बृज मंगल सिंह चौहान के साथ कमला देवी चौहान राजीव चौहान प्रदीप चौहान आचार्य अनूप कुमार विजय विक्रम देवेंद्र सिंह चौहान आशीष अग्निहोत्री बालकिशन अग्निहोत्री यश चौहान हर्ष चौहान अगम पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान कश्यप ऋषि पांडे पप्पू प्रधान मैनपुरी जेलर त्रिवेदी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।